Anmol Gagan Maan Wedding: पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान रविवार को जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में एडवोकेट शहबाज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी की रस्म जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में पूरी की गई. इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे.
मंत्री से शादी करने वाले शहबाज सिंह सोही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं. साथ ही उनका रियल स्टेट का भी व्यापार है. वहीं मंत्री दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गुरुद्वारे में आनंद कारज के दौरान शहबाज पारंपरिक शेरवानी पहने नजर आए.
उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं, मंत्री गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आईं. मंत्री अनमोल गगन मान की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पंजाबी गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मंत्री अनमोल ने बहुत ही साधारण तरीके से शादी की.उनकी शादी जीरकपुर के मैरिज पैलेस में संपन्न हुई. कैबिनेट मंत्री के पति शहबाज और उनका परिवार जीरकपुर में ही रहता है. इससे पहले अनमोल गगन मान के घर पर मेहंदी की रस्में पूरी की गई.
साथ ही जागो का कार्यक्रम भी रखा गया.चंडीगढ़ और मोहाली में अपना ज्यादातर समय बिताने वाली एक पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान 2022 में खरड़ विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनीं. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
अनमोल के पति शहबाज एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जीरकपुर में रियल एस्टेट का बिजनेस भी है. खास बात यह है कि शहबाज का परिवार कांग्रेस पार्टी को समर्थन करता है.