Maharashtra News: मणिपुर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने पूछा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर जाएंगे.
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने पूछा किया धारा 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में क्या बदलाव आया है. उन्होंने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का जिम्मेदार कौन है?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों की जान जा रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का जिम्मेदार कौन है? दरअल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत ने मणिपुर में एक साल बाद भी शांति स्थापित न हो पाने पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि उत्तर पूर्वी राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए.
मैं देश के भविष्य को लेकर चिंतित – उद्धव
भागवत के बयान पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, ”क्या पीएम मोदी आरएसएस चीफ के बयान के बाद मणिपुर का दौरा करेंगे?” शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा, ”मैं एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर नहीं बल्कि देश के भविष्य के बारे में चिंतित हूं.” मोहन भागवत ने लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक दलों ने मर्यादा नहीं रखी. असली जनसेवक वही होता है जो अहंकार नहीं दिखाता. उन्होंने कहा कि चुनाव देश में पांच वर्ष में होने वाली घटना है. लेकिन हम यही चर्चा करते रहें यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है.
MVA में नहीं है कोई मतभेद – उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में चार विधान परिषद की सीट पर होने जा रहे चुनाव को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं. ठाकरे ने कहा, ”कोई मतभेद नहीं है. यह बात सच है कि अघाड़ी के सहयोगियों में बातचीत को लेकर ढिलाई हुई है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद वह यहां नहीं थे. इस वक्त सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए और समय के भीतर नामांकन दाखिल कर दिया. विधान परिषद की सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 जून थी. यहां 26 जून को मतदान कराए जाएंगे जबकि 1 जुलाई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे.