*बैठक के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा*
लोकसभा के नतीजों पर चर्चा की गई और संगठन के लोगों ने अपनी फीडबैक दी है
देश मे जनता ने पीएम मोदी को साफ सन्देश दिया है कि वो आप से संतुष्ट नहीं है
कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो को कहा है वो लोगों के बीच जाएं विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करे
संदीप पाठक ने कहा कुरुक्षेत्र में सबके सहयोग से चुनाव लड़ा गया
लोकसभा के लिए गठबंधन था आगे का फैसला केजरीवाल जी करेंगे — संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार है
संदीप पाठक ने कहा गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था लेकिन अंतिम फैसला अरविंद केजरीवाल लेंगे
कंगना मामले पर पाठक ने कहा दुर्गर्भाग्य पूर्ण है जो उनके साथ हुआ , थप्पड़ मारा गया इसकी जांच हो रही है
एक सांसद चुने हुए प्रतिनिधि का ये कहना पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा निंदनीय है
पंजाब हरियाणा देश का पेट भरता है और आप उनको लेकर ऐसा कहें तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है
भाजपा अपने आप से हार रही है– संदीप पाठक