रायपुर रानी के गाँव मंडपा में स्थित डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय शोएब पुत्र जमील खान वासी समलेहड़ी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक अपने चार दोस्तों के साथ मंडपा डैम पर नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान शोएब गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद एन.डी.आर.एफ की टीम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से 4 घंटे बाद शव को डैम से बाहर निकाल गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया और गाँव में मातम छा गया ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला भेज दिया है।