इस दौरान राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ,अंबाला से बीजेपी की उम्मीदवार रही बंतो कटारिया मौजूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और सूचना विभाग के डीजी मंदीप बराड़ भी मौजूद
हरियाणा के मुख्यमंन्त्री नायब सैनी का बयान
गरीबो को 100-100 गज के प्लॉट दे दिए गए थे लेकिन उन्हें पोजेशन नही दी जा रही थी
लाभार्थी लगातार चक्कर काट रहे थे इनको प्लाट देने के लिए एक योजना बनाई गई , सोनीपत में कल ऐसे लाभर्थियों को प्लाट की पोजेशन भी दी जाएगी
सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे — सीएम
मैं सोनीपत से प्लाटों की पोजेशन और रजिस्ट्री लाभार्थियों को सुपुर्द की जाएगी — सीएम
सीएम ने कहा ऐसे 20 हजार लाभार्थी है
सीएम ने कहा कांग्रेस ने इसको शुरू तो किया लेकिन उनको उनके हालातों पर छोड़ दिया
सीएम ने कहा ऐसे सब गरीब लोग जो बीपीएल परिवार है उनको पोजेशन देने का काम किया जाएगा
कांग्रेस महात्मा गांधी बस्ती योजना का ढिंढोरा पीटते रही
गांधी जी के नाम पर योजना शुरू की लेकिन उसको पूरा नही किया — सीएम
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इन सभी लाभर्थियों को कब्जा और रजिस्ट्री भी दी जाएगी — सीएम
इसके इलावा जो शेष बचेंगे उनकी संख्या 20 हजार है , कल 7775 को कल आवंटन किया जाएगा
सीएम ने कहा कि उनके खाते में 1 – 1 लाख रुपया पहुँचाने का काम भी हम जल्द करेंगे
सीएम ने कहा जो लोग बचेंगे वो पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे
आदरणीय प्रधाननमंत्री ने 14939 मकान बनाकर देने का काम किया है — सीएम
15356 मकान निर्माणधीन है जल्द ही इनकी चाबियां लाभर्थियों को सौंपी जाएगी — सीएम
10 वर्षों में 552 करोड़ इस योजना के तहत खर्च किये है — सीएम
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत 2738 को 60-60 हजार पहुँचाने का काम किया है — सीएम
लाभार्थियों को 1 लाख 38 हजार उनके खातों में पहुँचाने का काम कर रहे है — सीएम
26318 मकान बनाए गए है — सीएम
देश के यशस्वी नेता जो तीसरी बार देश के प्रधानसेवक बन रहे है
जिनके मन मे गरीब , किसान , महिला , युवा के लिए चिंता है ऐसे यशस्वी नेता तीसरी बार इस देश की बागडोर संभालने का काम करेंगे — सीएम
प्रधानमंत्री को हरियाणा की तरफ से शुभकामनाएं देता हूँ — सीएम
हरियाणा प्रधानमंत्री के साथ खड़े होकर उनके संकल्प को पूरा करवाने में मजबूती से खड़ा रहेगा