Virat Kohli, India vs Pakistan, T20 World cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। एक तरफ जहां भारत अपना विजाई रथ जारी रखना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान अमेरिका के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगा।
इस मैच में फैंस की नज़रें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी। विराट का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। वे पिछले पांच टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र एक बार आउट हुए हैं और चार अर्धशतक ठोके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रन है। जो उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में वविराट कोहली का स्कोर
2012 – 78*
2014 – 36*
2016 – 55*
2021 – 57
2022 – 82*
भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले में कोहली ने श्रीलंका में खेले गए 2012 टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 78, बांग्लादेश में खेले गए 2014 टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 36, भारत में खेले गए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 55, यूएई और ओमान में खेले गए 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 57 बनाए थे। कोहली मात्र इस पारी में आउट हुए हैं और यह वह वर्ल्ड कप मैच है जो भारत पाकिस्तान से हारा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।
भारत vs पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 488 रन
मोहम्मद रिजवान 197 रन
शोएब मलिक 169 रन
मोहम्मद हफीज 156 रन
युवराज सिंह 155 रन
गौतम गंभीर 139 रन
रोहित शर्मा 114 रन
कोहली टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी20 मैचों में 81.33 की शानदार औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी ठोके हैं। ऐसे में अगर वे कल के मुक़ाबले में 12 रन और बना लेते हैं तो भारत पाकिस्तान मैच में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।