Mamata Banerjee on Modi oath: नरेंद्र मोदी रविवार (09 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी रविवार शाम 7.15 बजे शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमानों के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में जब टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समारोह में शामिल होने के लिए पूछा तो उन्होंने मीडिया को दो टूक जवाब दिया।
NDA को लिया आड़े हाथ
ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मजबूत बनाए। हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।”
शपथ समारोह को लेकर दिया ये बयान
वहीं जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि क्या वह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगी तो इस सवाल के जबाव में कि “मुझे निमंत्रण नहीं मिला है और ना ही मैं जाऊंगी।”
ममता बनर्जी चुनी गईं TMC संसदीय दल की अध्यक्ष
उन्होंने आगे बताया कि, “मुझे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया। राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी का नेता चुना गया, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया है।
बंगाल में भाजपा को रोका
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने कुल 42 सीटों में से 29 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी 12 और कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है।