Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता और निर्वाचित सांसद राहुल गांधी का लोकसभा चुनावों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी महिला पत्रकार मौसमी सिंह का मजाक बनाते दिख रहे हैं। मौसमी सिंह जानी-मानी महिला पत्रकार हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौसमी सिंह के सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें ‘गोदी मीडिया’ कह दिया। मौसमी सिंह ने पूछा था, ”कई बार जब सेशन होता है, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होता है, जेपीसी की मांग होती, और सेशन पर सेशन वॉश आउट हो जाता है और जनका का पैसा वेस्ट होता? इसपर राहुल गांधी कहते हैं, ‘ये तो बीजेपी की लाइन है।’
राहुल गांधी ने कहा- ‘एक ऐसी टीशर्ट ले लो, ना आप…’
राहुल गांधी मौसमी सिंह को अपनी टीर्शट दिखाते हुए कहते हैं, ”एक ऐसी टीशर्ट ले लो ना आप, मैं आपको दे दूंगा। उनका (भाजपा) सिंबल भी दे दूंगा आपको, ये उनकी (भाजपा) लाइन है।” जिसपर मौसमी सिंह कहती हैं, ‘सवाल आपको पसंद नहीं आया तो, वो अलग बात है।’ राहुल गांधी बोलते हैं, ‘नहीं सवाल, मुझे बहुत पसंद आया है।’ मौसमी सिंह ने कहा, ‘ इस तरह से आपको ऊंगली उठाने की जरूरत नहीं है। ये सब मत बोलिए, कि मुझे बीजेपी का बैच पहनना चाहिए।’
मैं मौसमी सिंह को ऐसे रिपोर्टर के तौर पर जानता हूं, जो चैनल में काम करते हुए भी गोदी मीडिया का हिस्सा नहीं बनी है . वाजिब सवाल करती है और मोदी की सत्ता के सामने बिना झुके अपनी आवाज़ बुलंद रखती है . राहुल गांधी को ऐसे रिपोर्टर के सवाल का जवाब देना चाहिए , न कि उसे बीजेपी से… pic.twitter.com/r0YARrlv2y
— Ajit Anjum (@ajitanjum) June 6, 2024
मौसमी सिंह ने राहुल गांधी के बगल में बैठे जयराम रमेश से कहा, ”आपको भी जयराम साहब ये बोलना चाहिए। ये गलत बात है। मैंने बस सवाल ही तो पूछा था।”
कौन हैं मौसमी सिंह? (Who is Mausami Singh)
मौसमी सिंह एक महिला पत्रकार हैं। वर्तमान में मौसमी सिंह आजतक और इंडिया टुडे न्यूज चैनल के लिए काम करती हैं। इंडिया टुडे न्यूज ग्रुप में मौसमी सिंह संपादक (एडिटर) के पद पर हैं। मौसमी सिंह राजनीति बीट कवर करती हैं। उन्हें पत्रकारिता का एक दशक से ज्यादा का अनुभव है।