हरियाणा की हॉट सीट करनाल से बीजेपी प्रत्याशी व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. हालांकि शुरुआती रुझानों में मनोहर लाल पीछे चल रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी और हजारों की लीड से आगे हो गए. मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने करनाल से हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को हार का सामना करना पड़ा और मनोहर लाल खट्टर ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. मनोहर लाल के जीतने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.