Meerut Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। शुरूआती रुझान में पहले बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल आगे चल रहे थे, लेकिन 10 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा से पिछड़ गए हैं। सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा 8049 वोट से आगे चल रही हैं। हालांकि, अभी कई राउंड को वोटिंग बाकी है।
रामायण के राम और मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सब अच्छा है भैया, स्थिति बहुत अच्छी है।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "Sab achha hai bhaiya, sthiti bahut achhi hai," says BJP candidate from Meerut Lok Sabha seat, Arun Govil.
As per official ECI trends, he is trailing by a margin of 3232 votes here. Counting of votes is underway.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SYZf8xfKmq
— ANI (@ANI) June 4, 2024
क्या था साल 2019 का रिजल्ट?
मेरठ सीट पश्चिमी यूपी की चर्चित सीट में गिनी जाती है। इस सीट पर साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को हराया था। राजेंद्र अग्रवाल ने 2009 और 2014 के चुनाव में भी मेरठ सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी।