हरियाणा विधान सभा की स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाओं सम्बन्धी समिति ने सोमवार को बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद और समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के पिता शादी लाल के निधन पर शोक प्रकट किया है। इस दौरान 2 मिनट तक मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। राकेश दौलताबाद का निधन 25 मई को तथा शादी लाल का निधन 27 मई को हुआ था।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामकुमार गौत्तम ने कहा कि राकेश दौलताबाद महान सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित और कमजोर वर्गों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने जीवन में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने विधायक के रूप में बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र की सेवा की है। उनकी क्षति न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए है। इस दौरान समिति के सदस्य राम करण काला, घनश्याम सर्राफ, बिशन लाल सैनी, समिति अधिकारी नवीन भारद्वाज, अधीक्षक प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।