Fact Check Shahrukh Khan Twitter: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्टर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है इसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को लेकर बात की है। उन्होंने लिखा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं राहुल गांधी बनेंगे। आइये जानते हैं कि इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है। क्या सच में शाहरुख खान ने ये ट्वीट किया है या नहीं…
शाहरुख खान के ट्वीट का फैक्ट चेक आया सामने (Fact Check Shahrukh Khan Twitter)
शाहरुख खान के ट्विटर का स्क्रीनशॉट 25 मई को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था। धीरे-धीरे यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शाहरुख खान का जो ट्वीट वायरल हुआ उसमें लिखा था, ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे।” इसके बाद खुद किंग खान के फैन हैरान रह गए कि एक्टर कैसे इतनी ज्यादा कन्फर्मेशन के साथ ये लिख सकते हैं। ट्वीट वायरल होने के बाद पीटीआई ने फैक्ट चेक किया। इसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
शाहरुख खान के ट्वीट का जो फैक्ट चेक सामने आया वह झूठ है। एक्टर ने कांग्रेस को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है और न कोई बयान दिया है। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में केवल महाराष्ट्र के लोगों से मतदान करने और 20 मई को लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा था। इसके बाद एक और ट्वीट किया गया था जब उनकी IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा शाहरुख खान ने कोई ट्वीट नहीं किया।