अनिल विज आज बादशाहपुर विधानसभा से विधायक रहे स्वर्गीय राकेश दौलताबाद के निवास स्थान पर पहुंचे और वहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राकेश दौलताबाद नेक विधायक थे और वह हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने के प्रति चिंतित रहते थे। उन्होंने बताया कि वे मेरे पास में नियमित तौर पर आते थे और मेरे घर पर भी वह कई बार आए और मेरे कार्यालय में भी चंडीगढ़ में आते थे। श्री विज ने बताया कि वह बहुत ही हंसमुख इंसान थे और मैंने उनके चेहरे पर कभी किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं देखी थी। अब तो यह विधि का विधान है और इतनी युवा मृत्यु होना बहुत दुखदाई है और इसके बारे में शब्दों से किसी प्रकार का मलहम नहीं लगाया जा सकता, ये सहना ही पड़ता है क्योंकि ऊपर वाले का निर्णय है।