चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश को सुरक्षित और विकास के पथ पर लाने के साथ विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाना है तो भारत को नरेंद्र मोदी जैसा दमदार प्रधानमंत्री तीसरी बार चाहिए। वे बुधवार को सेक्टर -40 रामलीला ग्राउंड में हिमाचल सम्मान रैली में चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन की जीत के लिए अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी का दूसरा नाम है हिमाचली। हिमाचल ने ईमानदारी,भोलेपन,सादगी और राष्ट्रवाद से अलग पहचान बनाई है। अगर देश में २१ परमवीर विजेता हैं तो चार हिमाचल के हैं। देश के बार्डर पर हैं यहां देश की प्रगति के लिए काम करने वाले लोग हों,उनमें भी हिमाचल सबसे आगे हैं। लाल कृष्ण आडवाणी,सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि इनके मार्ग दर्शन से आगे बढ़ने की शक्ति मिली। कश्मीर में तिरंगा फहराने का मुझ पर अपराध गिना गया और मुझे जेल में डाल दिया गया था,लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने वहां 370 खत्म कर आम आदमी को भी तिरंगा फहराने का अधिकार दे दिया है। वहां अमन शांति है।
आज देश की अर्थ व्यवस्था दसवें नंबर से पांचवें नंबर पहुंचाने का काम मोदी ने किया और जब चंडीगढ़ से संजय टंडन और हिमाचल से मेरे जैसे लोगों को देश की जनता लोकसभा में भेजने का काम करेंगे तो इस देश की अर्थ व्यवस्था अगले पांच साल में तीसरे नंबर पर भी पहुंचेगी।अपने भाषण का बड़ा हिस्सा हिमाचली भाषा में दिया और हिमाचल की एक बुजुर्ग महिला से हुए संवाद को रोचक अंदाज में सुनाते हुए कहा कि वह हैरान थे कि 80 साल की बुजुर्ग महिला को यह तो पता था कि उसे काफी सारी योजनाओं का लाभ तो मिल रहा है,लेकिन मोदी जी यह योजनाओं का लाभ दे रहे हैं,यह उसे नहीं पता था। जब मैंने उन योजनाओं का पूरा बयौरा देते हुए मोदी की नीतियों के बारे में बताया और पूछा कि अब वोट किसको देगी अम्मा,तो अम्मा बोली तेरे मोदी को…। अनुराग ठाकुर ने हिमाचली समुदाय से पूछा कि अब आप बताओ किसको वोट दोगे,भीड़ से जोरदार आवाज आई मोदी जी को।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत में हुए विकास और योजनाओं का बयोरा देते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी उससे कहीं ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस साल में कराए। उन्होंने यूक्रेन और अफगानिस्तान में फंसे लोगों को सुरक्षित भारत लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका रही। उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में ही पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस पार्टी के नेता श्री राम मंदिर पर ताला लगाने,मंदिरों पर बुलडोजर चलाने और सनातन को कुचलने की सोच रखते हैं।अगर इनके साथ ओबीसी का आरक्षण और देश को सुरक्षित रखना है तो याद रखना मोदी जी को लाना है और भाजपा को जीत दिलाना है।अगर देश को सुरक्षित और पूर्ण विकास कराना है तो मोदी जैसा दमदार प्रधानमंत्री चाहिए। ठाकुर ने जनसभा में अपील की कि जिसकी वोट हिमाचल में है या मेरे लोकसभा क्षेत्र में है वे हिमाचल पहुंच कर एक जून को भाजपा प्रत्याशियों और मुझे वोट डाल कर विजयी बनाने का काम जरूर करना। जिस हिमाचली की वोट चंडीगढ़ में है वह स्वयं और अपने साथियों को संजय टंडन को वोट कर विजयी बनाने में अपना योगदान जरूर दें।
भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं,यह देश की जनता तय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। वह यही अपील कर रहे हैं के भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अब हमें तय करना है कि हमें अशांत,धमाकों और पत्थरबाजी वाला कश्मीर चाहिए या आज जैसे शांत वातावरण वाला। हमें सीरियल बम विस्फोट भारत चाहिए या मोदी जी के नेतृत्व में जमींदोज हुए आतंकवाद वाला हमें सदियों के बाद मोदी जी जैसा लीडर मिला है। मोदी जी ने अपने आप को नहीं, भारत को बढ़ाया है।पिछले दस साल में बना विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद,जम्मू कश्मीर में सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज,दिल्ली में सबसे बड़ा आडिटोरियम भारत मंडप जैसे अनेक स्थल भारत की शोभा बढ़ा रहे हैं।