Malegaon Ex-Mayor Shot: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के पूर्व मेयर और एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता अब्दुल मलिक यूनुस ईसा शेख पर जानलेवा हमला करने वाले दो शूटर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
इस गोलीकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा भी कर दिया है.
नासिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की अल सुबह शहर के ओल्ड आगरा रोड पर आरोपियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब पूर्व मेयर अब्दुल मलिक यूनुस ईसा शेख एक पेट्रोल पंप के करीब एक दुकान पर बैठे हुए थे. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों ने उन पर फायरिंग की थी.
उस हमले में गोली लगने की वजह से अब्दुल मलिक यूनुस ईसा शेख गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. असल में यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थी. उसी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान हो पाई और पुलिस ने मंगलवार को गोली चलाने के आरोप में फारूक पटेल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने मालेगांव में इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. भारती के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह हमला म्हाल्डे शिवर में एक जमीन के सौदे का नतीजा था.
ASP अनिकेत ने आगे इस मामले में पीटीआई को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और हमले में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अफसर भारती के अनुसार, शेख ओल्ड आगरा रोड पर एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठे थे, तभी उन पर हमला हुआ था.
इस घटना के बाद मालेगांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने पावरलूम शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. मालेगांव (मध्य) से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने सोमवार को दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में मालेगांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा और गृह विभाग के सामने उठाएंगे.