स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि पिछले दिनों वह चंडीगढ़ में अपने प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए प्रचार करने आई थी,लेकिन उनके होते मंच पर उनके नेता फोटो के लिए झगड़ा कर रहे थे। कांग्रेस के नेताओं में सिर्फ फोटो खिचवाने की होड़ थी। अब चंडीगढ़ की जनता सोच सकती है कि जिस पार्टी के नेता फोटो खिंचवाने के लिए लड़ रहे हों,वे देश की जनता,गरीबों और देश के बारे में क्या सोचेंगे ? चंडीगढ़ में कांग्रेस सरका१र के कार्यकाल को याद कर सकते हैं चंडीगढ़ वासी कि उनकी सरकार में चंडीगढ़ को अठन्नी तक नहीं मिली। कांग्रेस देश के विकास के लिए नहीं,अपनी विरासत और सत्ता की भूख के लिए चुनाव लड़ रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में जब वैश्विक महामारी कोरोना से लोग दहशत में थे,तब मोदी सरकार ने मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाने और गरीबों तक फ्री राशन पहुंचने का काम किया था। उस समय कांग्रेस के नेताओं ने भी कोरोना से बचाव के लिए फ्री टीके लगवाए थे,मगर बाद में मोदी को गाली देने का काम भी किया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर कोरोना के समय कांग्रेस की सरकार होती तो गरीबों में वितरण किया जाने वाला राशन बाजार में बेच दिया जाता और कोरोना की फ्री वैक्सीन चंडीगढ़ में पवन बंसल के घर से बरामद होती।