आयुष विभाग द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल की तरह इस वर्ष भी मनाया जाएगा। इस योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपी को 29 से 31 मई तक स्थानीय देवीलाल स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिला में पुरजोर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपी को 29 से 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा और 19 जून को योग दिवस का पायलट प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-कर कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।