KKR vs SRH IPL 2024 Final Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 113 रन पर ढेर कर दिया है। यह 17 सालों के आईपीएल इतिहास में खेले गए फाइनल मुकाबले का सबसे छोटा स्कोर है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर तक ही कोलकाता के गेंदबाजों का सामना कर पाई और आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इससे पहले साल 2017 के आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 129 रन बनाए थे और उसे भी डिफेंड कर लिया था।