Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
पूर्व सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘करनाल लोकसभा के मेरे प्रिय परिवारजनों ! आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव रखेगा, आपका हर वोट मोदी को मजबूत करेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सदैव की भांति इस बार भी आप अपना अपार समर्थन व सहयोग देकर भाजपा की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करेंगे। अतः 25 मई को कमल निशान पर वोट देकर अपने मनोहर लाल को आशीर्वाद दें। आपसे अपील है कि अपने मोहल्ले, नगर व गाँव में राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लें । आपका अपना: मनोहर लाल।’
आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। हरियाणा में छठे चरण में आज मतदान हो चुका है। हरियाणा में चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री नायब सिंह के हाथ में थी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए अपील की है।
करनाल लोकसभा के मेरे प्रिय परिवारजनों!
आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव रखेगा, आपका हर वोट माननीय मोदी जी को मजबूत करेगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि सदैव की भांति इस बार भी आप अपना अपार समर्थन व सहयोग देकर भाजपा की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करेंगे।
अतः 25 मई को कमल निशान पर वोट… pic.twitter.com/dKfMjyP1Hc— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) May 23, 2024