प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में दिए बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को पीएम मोदी का इलाज करना चाहिए।
इसके अलावा कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने भी पीएम को निशाने पर लिया।
बिहार में काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की इंडिया ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ये ऐसी पार्टी है, जिसके नेता अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं। पीएम के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखा हमला बोला है।
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में खेड़ा ने लिखा, “आज प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना। मोदी जी, ये क्या हाल बना रखा है? कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह व जेपी नड्डा जी को चाहिए इनका तुरंत इलाज करवाएं। शायद धूप में प्रचार करने से दिमाग़ पर कुछ ज़्यादा ही असर हो गया है।”