लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राजधानी दिल्ली की सभी साल लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा, मेरे पिता, पत्नी, बच्चों और मैंने वोट दिया है.
मेरी मां आज नहीं आ सकीं, उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया. लोगों से अपील करता हूं वोट करें. बाहर आओ और वोट करो.
#WATCH | After casting his vote, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "My father, wife, children and I have voted. My mother could not come today because she is not well. I have voted against dictatorship, inflation and unemployment. I appeal to people to come out and vote…"… pic.twitter.com/9rOlx7CKu0
— ANI (@ANI) May 25, 2024