नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तीखा प्रहार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चुनाव उन लोगों को दंडित करने का है जो ”राम विरोधी, आरक्षण विरोधी और सनातन धर्म” के खिलाफ हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में पटना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल और तेजस्वी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, “संप्रग शासन के दौरान, शहजादे की पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। दोनों शहजादे राम विरोधी और सनातन धर्म विरोधी हैं।” ईरानी ने कहा कि यह चुनाव उन लोगों को दंडित करने के लिए है जो “राम विरोधी, आरक्षण विरोधी, सनातन धर्म” के खिलाफ हैं और देश को “विकसित राष्ट्र” बनाने के केंद्र के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं।” ईरानी ने कहा, “बिहार में शहजादा (तेजस्वी प्रसाद) सनातन धर्म का अपमान करते रहते हैं। मैं सभी राम भक्तों से हनुमान बनने और उन नेताओं की “लंका” को जलाने का आग्रह करती हूं जो सनातन धर्म के खिलाफ हैं और विकसित भारत बनाने के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के खिलाफ काम कर रहे हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सिर्फ मुसलमानों को फायदा पहुंचाने के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।
कांग्रेस और राजद एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर इसे मुसलमानों को देने कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग ऐसा नहीं होने देगा। शहजादों को पता होना चाहिए कि मुगल युग खत्म हो गया है।” पटना साहिब में एक जून को मतदान होगा। पटना सिटी के हाजीगंज में आयोजित “महिला जनसंवाद” की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए ईरानी ने लिखा, “नारीशक्ति ने यह ठाना है, मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।” इससे पहले, ईरानी ने पटना सिटी में गुरुद्वारे की यात्रा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह। गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी में आज मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”