Delhi Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता और पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मां और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफ सुनने के बाद उनका बहुत आभार जताया है।
राजधानी दिल्ली में 25 मई यानी शनिवार को सातों सीटों पर वोटिंग है और इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता की ओर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ काफी मायने रखती हैं।
दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हुए पीएम मोदी के मुरीद खासकर तब जब दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है और प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी की ओर से शीला दीक्षित के खिलाफ अपनाए गए रवैए का जिक्र करते हुए ही पूर्व सीएम को सराहा है।
संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताने वाले एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में एक निजी चैनल पर पीएम मोदी के इंटरव्यू का वह हिस्सा भी शेयर किया है।
एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने शीला दीक्षित को किया याद इस इंटरव्यू में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘एक और मुख्यमंत्री हैं, जो बहुत बड़ी बातें करते हैं……शीला दीक्षित जी को कितनी गालियां दीं…कितना बदनाम किया था और मैं व्यक्तिगत रूप से शीलाजी का बहुत सम्मान करने वाले व्यक्तियों में से हूं। वो कांग्रेस की नेता थीं…लेकिन उनपर जो आरोप लगाए गए…और जीवन के आखिरी दिन में जिस प्रकार से उनको बदनाम किया गया….मैंने उनको देखा है निकट से….ये बातें मेरे गले नहीं उतरती थीं….’ दरअसल, दिल्ली में सत्ता पर काबिज होने से पहले आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं ने शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे। इसी बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व सीएम और कांग्रेस की दिवंगत नेता को याद किया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत कृपा है- संदीप दीक्षित संदीप दीक्षित शीला दीक्षित के बेटे हैं, इसलिए पीएम मोदी की ओर से अपनी मां को लेकर जाहिर की गई भावनाओं ने उनके दिल को छू लिया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है, ‘हालांकि, हमारे राजनीतिक मतभेद कायम हैं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत कृपा है कि शीला जी और उनके योगदान को याद किया। मेरी मां और प्रधानमंत्री 12 वर्षों तक साथी मुख्यमंत्री रहे और अक्सर कई मंचों पर बातचीत करते थे। सार्वजनिक जीवन में यह शिष्टाचार आवश्यक है।’
जो आम आदमी पार्टी कांग्रेस को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी, पार्टी इस चुनाव में उसी के साथ गठबंधन करके तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली की वह सीट भी शामिल है, जहां से 2019 में खुद शीला दीक्षित पार्टी की उम्मीदवार थीं। इस बार चर्चा है कि संदीप दीक्षित वहां पर अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने सीपीआई से आए जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को उतारा है।