कुरुक्षेत्र। इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव किसानों का भविष्य तय करेगा। क्योंकि कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में किसान और कमेरे की लड़ाई दो बड़े पूंजीपतियों के साथ है। हम निश्चित रूप से यह चुनाव जीत रहे हैं। हमें छतीस बिरादरी का साथ और समर्थन मिल रहा है। खासकर किसान कौम से हमें शत प्रतिशत वोट मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि किसान कौम जिंदल और गुप्ता जैसे पूंजीपतियों को वोट नहीं करेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कल उन्होंने कुरूक्षेत्र की जाट धर्मशाला में जाकर भी किसान कौम से इनेलो पार्टी को वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जाट समाज निर्णायक भूमिका में है। किसान और कौम की पगड़ी की लाज अब किसान कौम के हाथ में है और मुझे पूरी उम्मीद है कि किसान इसे पूंजीपतियों के सामने झुकने नहीं देंगे। अगर किसान कौम ने अब कोई चूक कर दी तो भविष्य में किसानों के साथ कोई खड़ा नहीं होगा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान और कमेरे के सामने आज समय है कि अपने और पराए की पहचान करे और कौन उनका दुश्मन है और कौन उनका रखवाला इस बात पर ध्यान दे। इन चुनावों के बाद न तो जिंदल कहीं दिखाई देगा और न ही गुप्ता कुरूक्षेत्र में दिखाई देगा। इस कुरूक्षेत्र में हमेशा मेरा आना जाना लगा रहा है और भविष्य में भी कुरूक्षेत्र और हरियाणा की जनता के बीच में ही रहना है। उन्होंने कहा कि मेरी कुरूक्षेत्र लोकसभा के लोग से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में घरों से निकल कर वोट करने जाएं ताकि किसान, कमेरे, कर्मचारी और युवा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सके।