Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन और मंडी में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कई दावे किए. वहीं इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में संयुक्त प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों को पूरी तरह गलत करार दिया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ और सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन वास्तव में जमीन पर कुछ भी नहीं है.
आईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पांच चरणों के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है और इंडिया गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सरकार अस्थिर करने के लिए छह विधायकों को खरीदा. इससे पहले गोवा और कर्नाटक में भी यही काम किया गया.
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पूरे घटनाक्रम का संचालन कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि देश में इंडिया गठबंधन स्थाई सरकार चलाएगा. बीजेपी के खिलाफ प्रोपेगेंडा कर रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2004 से लेकर साल 2014 तक देश को स्थाई और सबसे मजबूत प्रधानमंत्री दिया. ऐसे में प्रधानमंत्री का यह कहना कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री पार्ट टाइम होगा, यह सरासर गलत है.
राजीव शुक्ला का पीएम मोदी पर निशाना
वहीं, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन वह वास्तविकता से दूर थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की आपदा के लिए कोई मदद नहीं की. वह आपदा के दौरान एक बार भी हिमाचल प्रदेश नहीं आए. अब वह यहां पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में सेब बागवानों के हित से जुड़ी हुई भी कोई बात नहीं की.
कांग्रेस दोबारा करेगी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम- शुक्ला
राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार यह झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस राम मंदिर के विरोध में है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर का समर्थन किया. राम मंदिर का निर्माण बीजेपी ने नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हुआ.
राजीव शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही मुंबई में कह चुके हैं कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है, तो राम मंदिर के अधूरे निर्माण को पूरा करवाआएगी और चारों शंकराचार्य को बुलाकर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोबारा होगा.