चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने की प्रेसवर्ता
जय राम नरेश ने कहा कि दक्षिण भारत में साफ और उतर में हाफ हो गई है क्योंकि जो जानकारी हमे मिल रही है उसमे कहा जा रहा है की कांग्रेस और गठबंधित पार्टियों का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत है और 19 तारीख के बाद पीएम की भाषा में बदलाव आया और पहले दो चरण के बाद ही तय हो गया की स्पष्ट जनादेश इंडिया गठबंधन को मिल रहा है।2019 की तुलना में जिन राज्यों में जहां कांग्रेस का सफाया हुआ था वहां पर इस बार जिस उत्साह के साथ हमारे साथ और मत देकर चुप चाप विरोध जताया है उसमे बहुमत मिलेगा।मुद्दो को लेकर जो हमारी रणनीति थी उसमे भरता जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के आमने न्याय हमने 5 भागों के सामने रखा है जिसमे हर न्याय पर 5 गेरंटी दी है जिसका प्रचार हम कर रहे है।खासतौर पर हरियाणा पंजाब में जिस तरह से चुनाव होने है यहां पर किसानों का ज्यादा हिस्सा है तो इसमें किसानों के लिए 10 वर्ष में जो पीड़ा पहुंची है उसमे पूरा देश गवाह था उससे मुक्ति पाने के लिए 5 गेरंटी दी है की एमएसपी को हम कानूनी दर्जा देंगे और स्वामीनाथन की सिफारिशों पर सम्पूर्ण किसानी की लागत पर एमएसपी तय करेंगे ।हमारे पीएम ने अपने खास दोस्तो व्यापारी का 16 लाख करोड़ रु माफ किया है जिसमे किसानों का कर्ज माफी नहीं हुई है जबकि कांग्रेस ने 72 हजार करोड़ कर्ज माफी की थी।
जय राम रमेश ने कहा की हम कर्ज माफी की परियोजना बनाएंगे जिसमे कुछ दिन पहले एक पत्र आया है की जो किसान प्रालि जलाते है उनको एमएसपी न दी जाए जिसका हमने विरोध किया है की वह मजबूरी में प्रालि जलाते हैं।न्यून मजदूरी 400रु होनी चाहिए और हर गरीब महिला को 1 लाख रु दिया जायेगा वही युवा न्याय को लेकर डिप्लोमा डिग्री वाले को पहले एक वर्ष के लिए काम में लगाया जाएगा उन्हे भी पैसा दिया जायेगा।
कांग्रेस के नेता जय राम रमेश का ब्यान
पहले दो चरण के बाद ही दक्षिण भारत में भाजपा साफ होना स्पष्ट हो गया था
जय राम रमेश ने बाकी जगहों पर भाजपा को हॉफ यानि आधा बताया
जय राम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी की भाषा मे 19 मई के बाद बदलाव आने की बात कही
जय राम रमेश ने इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुतमत मिलने की उम्मीद जताई
कांग्रेस के नेता जय राम रमेश ने किसानों का मुद्दा उठाया
जय राम रमेश ने कहा कि पिछले दस सालों में किसानों पर अत्याचार हुआ है
जय राम रमेश ने कहा कि उनकी सरकार एम एस पी को कानूनी दर्जा देगी
जय राम रमेश ने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को निवर्तमान प्रधानमंत्री कह कर संबोधन किया
जय राम रमेश ने कहा कि मजदूरी न्यूनतम 400 रुपया होना चाहिए
जय राम रमेश का ब्यान
प्रधानमंत्री मोदी अपने आप को भगवान मानते हैं
कांग्रेस नेता जय राम रमेश का ब्यान
इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री का नाम तीन दिन में तय हो जाएगा
जय राम रमेश का ब्यान
प्रधानमंत्री 19 मई से झूठ की महामारी फैला रहे हैं
जय राम रमेश ने कहा प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में धार्मिक और सनप्रदायकता फैला रहा है
जय राम रमेश ने प्रधानमंत्री दुआरा काला धन कांग्रेस को दिये जाने के ब्यान पर किया सवाल
प्रधानमंत्री ने काला धन रोका क्यों नहीं
जय राम रमेश ने प्रधानमंत्री दुआरा कल पंजाब में करतापुर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी
जय राम रमेश ने कहा कि इस चुनाव के मुद्दे अलग है
जय राम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में दो दिन में प्रधानमंत्री का नाम तय हो जाएगा
और पांच साल तक रहेगा
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर जय राम रमेश का ब्यान
निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेवार के खिलाफ करवाई होनी चाहिए
जय राम रमेश का बयान
हरियाणा में भाजपा की तरफ से 6 पूर्व कांग्रेसी नेता लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं
जय राम रमेश ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार जा रही है
जय राम रमेश ने कहा कि इंडिया अलायन्स की सरकार बनने पर चंडीगढ़ में मेयर डायरेक्ट जनता दुआरा चुना जाएगा और मेयर का कार्यकाल पांच साल होगा