सिरसा से बीजेपी लोकसभा से प्रत्याशी अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वह चुनाव की ड्युटिया निर्धारित की।*
मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक तवर ने कहा कि देश में 400 पार का नारा चल रहा है और 2024 लोकसभा आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 400 से अधिक सांसद चुनकर आएंगे व आने वाले समय में यह आंकड़ा 500 पार का हो जाएगा।
लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा कि मैं सिरसा में पिछले 15 साल से लगातार रह रहा रहा हूं और आम जन की सेवा में लगा हुआ हूं वहीं दूसरी पार्टी के लोग सिर्फ चुनाव के लिए यहां पर आते हैं और चले जाते हैं । पहले भी सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा व उनके परिवार के सदस्य छह बार सिरसा से लोकसभा सांसद रह चुके हैं लेकिन सिरसा में कहीं पर भी उनके नाम का उद्घाटन या शिलान्यास का बोर्ड नजर नहीं आता वे सब भगोड़े हैं जो वोट लेकर चले जाते हैं । अशोक तंवर ने कांग्रेस पर पांच करते हुए कहां की कांग्रेस वोट बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम का लेती है व उनके काम दलित विरोधी है।