नवीन जय हिंद ने कहा
केजरीवाल दुर्योधन की तरह रच रहे चक्रव्यूह
स्वाति मालीवाल को बता रहे दोषी…
मैं अरविंद केजरीवाल से 2007-08 से जुड़ा हूँ,,,अन्ना आंदोलन में कोर कमेटी का सदस्य था, हरियाणा में पार्टी का अध्यक्ष रहा, 2020 में मैंने ये पार्टी छोड़ दी थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता- पिता से पूछताछ में कुछ नहीं निकलेगा, मैं चाहता हूं मुख्यमंत्री से पूछताछ हो और नार्को टेस्ट हो।
संजय सिंह केजरीवाल का तोता है, जिसने कहा था मारपीट हुई है।
अगले दिन पिए लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ दिखा
अरविन्द केजरीवाल के अंदर जाने के बाद सुनीता केजरीवाल आगे आई, जिससे संजय सिंह को लगा कि हमने पार्टी के लिए संघर्ष किया और अब सुनीता केजरीवाल सामने आ गई।
ऐसा लगता है संजय सिंह को बीजेपी ने छुड़वाया है,
एम्स की रिपोर्ट बता रही है कि इंजरी हुई है।
सारी फोर्स महिला के चीरहरण में लग गई है।
ये अपने आप को हनुमान भक्त कहता है, हनुमानजी ने तो महिला के लिए लड़ाई लड़ी थी।
मैं चाहता हूं इस पार्टी के जो 4-5 आदमी है उनके नार्को टेस्ट हो, सम्पति की जांच हो।