Punjab Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच पंजाब की टूरिज्म और कल्चर अफेयर्स मंत्री अनमोल गगन मान ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए एक गीत लिखा है. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब की हमारी मंत्री अनमोल गगन मान ने चुनाव के लिए ये गीत बनाया है. इसे जरूर सुनिएगा.” इस गीत के बोल हैं. ‘देश को बचाने आया, बच्चों को पढ़ाने आया, गरीबों का वो है मसीहा, हाथ बहनों का बटाने आया, वो है केजरीवाल.’ 3 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियों में अरविंद केजरीवाल सरकार के कामों को भी दिखाया गया है.
इसके साथ ही वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल है. हर कार्यकर्ता खड़ा होकर कमान संभालेगा. हर हालत में पंजाब को भी नहीं झुकने देगा, देश को भी नहीं झुकने देगा. मैं जिंदा रहूं या ना रहूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.”
पंजाब की हमारी मंत्री अनमोल गगन मान जी ने चुनाव के लिए ये गीत बनाया है। इसे ज़रूर सुनिएगा। pic.twitter.com/NNvEcpNy7M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2024
कौन हैं अनमोल गगन मान?
अनमोल गगन मान का जन्म पंजाब के मानसा में 1990 में हुआ था. चंडीगढ़ से उन्होंने पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की. इसके बाद गायकी में भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया. 2014 में उनका पहला गाना रॉयल जट्टी रिलीज हुआ था. साल 2020 में अनमोल गगन मान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने उन्हें खरड़ से अपना प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने जीत भी दर्ज की. पार्टी की तरफ से उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई. इससे पहले भी मान ने पार्टी के चुनावी कैंपेन के गीत तैयार किया था जो काफी लोकप्रिय भी हुआ था.