*आप हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
ऐसा लग रहा है हम चुनाव आयोग के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं
कैथल में चुनाव आयोग शुरू से ही अपनी मनमर्जी कर रहा है
चुनाव कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर कैथल चुनाव आयोग से गालियां देने का मामला सामने पहले ही आ चुका है
कैथल में अब बेल्ट पेपर के लिए जो मतदान की प्रक्रिया शुरू की उसमें कमी हैं
इस मामले में आप के शिक्षा सैल के प्रमुख मास्टर सतबीर गोयत ने जब आपत्ति की तो उन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है
अनुराग ढांडा ने कहा एफआईआर में सतबीर गोयत पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है
बेल्ट पेपर की मत पेटी पर जो लॉक लगा है उस पर कोई सील कैथल चुनाव कार्यालय ने नही लगाई थी — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा बेल्ट पेपर के लिए जो कर्मचारी आए उनका दोष नही है बल्कि ऊपर से अधिकारियों के उन्हें इसी तरह के आदेश है
बेल्ट पेपर के जरिए जो वोट डाला गया उस पेपर को चुनाव अधिकारी ने खोलकर अलग-अलग फोल्ड किया मतलब वोट किसको दिया ये देख लिया — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा कई बूथ पर मतदान पेटियों में सील लगी हुई थी जबकि कई बूथ पर बिना सील की बेल्ट पेपर की पेटी मिली है
अनुराग ढांडा ने कहा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताएं सील लगाने के आदेश थे या नही थे
अनुराग ढांडा ने कहा जिस मतदान पेटी पर सील नही थी उन पर कार्रवाई नही की गई
अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया और कहा चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है
अनुराग ढांडा ने बेल्ट पेपर की मतदान पेटियों की सील की हुई औऱ बिना सील की हुई फ़ोटो मीडिया के सामने रखते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की
जिन बूथ पर बेल्ट बॉक्स की सील नही थी उनमें दोबारा मतदान करवाया जाए– अनुराग ढांडा