दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को ”पाकिस्तानी” कहने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्लीवासी उनका परिवार हैं और उनके लिए अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई होने वाली है और ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आ रहा है।
पांचवें चरण के मतदान के बाद साफ़ हो चुका है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है।
नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार आने पर देश तरक़्क़ी और प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।
CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/wkK9Zl0FlP
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश को एक स्थिर सरकार देगा। उन्होंने कहा, ”मतदान के हर गुजरते चरण के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है और ‘इंडिया’ गठबंधन चार जून को सत्ता में आएगा।” केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित अपनी चुनावी रैलियों में उनके लिए अपशब्द कहे।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अमित शाह की रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 500 से कम थी। केजरीवाल ने कहा, ”उन्होंने (शाह) कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और 56 प्रतिशत मत देकर सरकार बनाई है। क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?”
उन्होंने पूछा, ”पंजाब की जनता ने हमें 117 में से 92 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात की जनता ने हमें 14 फीसदी वोट दिये, क्या गुजरात के लोग भी पाकिस्तानी हैं? गोवा के लोगों ने हमें प्यार दिया, क्या गोवा के लोग भी पाकिस्तानी हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई हिस्सों में पंचायत और नगर निगम चुनावों में आप के पंच, सरपंच, नगर निगम के महापौर और पार्षद चुने गए। उन्होंने पूछा, ”क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं? ये आप क्या कह रहे हैं?”
कल अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली की। इस रैली में 500 से भी कम लोग थे। यहां अमित शाह ने देश की जनता को गाली देना शुरू कर दिया। AAP के समर्थकों को पाकिस्तानी बताने लगे।
अमित शाह जी, दिल्ली की जनता ने 62, पंजाब ने 92 विधायक बनाकर हमारी सरकार बनाई। गुजरात में 14% मत और गोवा में भी… pic.twitter.com/RXCU1dfYEa
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
अमित शाह ने दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में वोट मांगते हुए एक रैली में कहा था, ”भारत में केजरीवाल और राहुल (गांधी) को कोई समर्थन नहीं देता, उनके समर्थक पाकिस्तान में हैं।” इस पर पलटवार करते हुए आप नेता ने शाह पर हमला करते हुए कहा, ”आपको प्रधानमंत्री ने अपना उत्तराधिकारी चुना है, इसे लेकर आप इतने अहंकारी हो गए हैं कि आप लोगों को अपशब्द कह रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं।”
केजरीवाल ने कहा, ”आपने कहा कि भारत में केजरीवाल के पास कोई समर्थन नहीं है और पाकिस्तान में उनके अधिक समर्थक हैं। आप मुझे अपशब्द कह सकते हैं, लेकिन देश की जनता से अपशब्द मत कहिए। यदि आप जनता के लिए अपशब्द कहेंगे, तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।”