हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अब तक तीन बार हिसार से सांसद रह चुके है, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास का ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे जनता याद रख पाई हो। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कही। वे सोमवार को जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान उचाना मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हिसार की जनता को जेपी की तीन बातें जरूर याद है कि वे धमकी दे सकते हैं, सफाई से झूठ बोल सकते हैं और चुनाव के बाद जनता के बीच से गायब होना बहुत अच्छी तरह से जानते है, लेकिन हिसार की जनता उनके बतौर सांसद उनके कोई तीन काम नहीं गिनवा सकती क्योंकि याद तो तब रखा जा सकता है जब जेपी ने हिसार के लिए कुछ किया हो। उन्होंने कहा कि यही जेपी आपके बीच फिर से वोट मांगने के लिए आ गया है, अब फैसला आपको करना है। उचाना पहुंचे दुष्यंत चौटाला का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया। पूर्व डिप्टी सीएम को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है इसलिए हर दिन चुनावी परिस्थितियां बदलेगी। उन्होंने कहा कि अगले 100 घंटे बेहद अहम है इसलिए जेजेपी कार्यकर्ता जोश के साथ चुनाव प्रचार और बूथ मैनेजमेंट पर पूरा फोकस रखें क्योंकि जेजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला हरियाणा में परिस्थिति बदलने का काम करेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना की जनता का सदैव आशीर्वाद और स्नेहपूर्ण साथ रहा है और उनकी बदौलत ही वे आज यहां तक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि उन्हें सांसद, विधायक, उपमुख्यमंत्री बनाने में उचाना का अहम योगदान रहा है, जिसे वे कभी भूला नहीं सकते। पूर्व डिप्टी सीएम ने भरोसा जताया कि इस बार उचाना की जनता अपना सांसद चुनने के लिए जेजेपी उम्मीदवार को विजयी बनाकर संसद भेजेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दुष्प्रचार करने वाले विरोधी नेताओं को कड़ा जवाब दें, ताकि जनता झूठे नेताओं के बहकावे न आए।