Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ बोलने वाले और होर्डिंग उतारने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ व्हिप जारी किया है.
इस मामले में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव से रिपोर्ट मांगी है.
मुंबई में महाविकास अघाड़ी की संयुक्त बैठक में एक मराठी पत्रकार ने खरगे से बार-बार पूछा था कि अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी के खिलाफ बोल रहे हैं, जिस पर खरगे ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व फैसला करता है कोई और नहीं.
पार्टी का एक नेतृत्व है और हम ही नेतृत्व हैं- मल्लिकार्जुन खरगे
खरगे ने आगे कहा कि एक बार पार्टी नेतृत्व फैसला कर लेता है तो हर कोई उसका पालन करता है, लेकिन इस पर बार-बार पूछे गए सवालों के दौरान खरगे ने सामान्य तौर पर (अधीर तक सीमित नहीं) कहा था कि मैंने आपको बताया था कि पार्टी का एक नेतृत्व है और हम ही नेतृत्व हैं और हमने तय किया है कि किसका पालन करना है और किसे बाहर नहीं करना है. यह एक सामान्य टिप्पणी थी, जिस पर बंगाल के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया होगा.
पार्टी के अंदर बढ़ा विवाद
बता दें कि इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस और बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की सोच अलग-अलग देखने को मिल रही है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर पर स्याही पोते जाने से लग रहा है कि पार्टी के अंदर विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फोटो को नहीं लगाया हाथ
हालांकि कांग्रेस नेताओं को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने खरगे की स्याही वाले पोस्टर बैनर्स वहां से हटा दिए. गौर करने वाली बात तो यह थी कि उसे तस्वीर पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की भी फोटो छपी थी, लेकिन उनकी फोटो को किसी ने छुआ भी नहीं.