आज महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं और सुबह से सोशल मीडिया पर सितारों की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। स्टार्स वोट डालने के लिए अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। लेकिन इस वक्त एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र काफी बुरी तरह से मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनको मीडिया पर्सन का एक सवाल काफी बुरा लगा था। उम्र का तकाजा और लड़खड़ाते धर्मेंद्र को दो व्यक्ति सहारा देकर ले गए थे।
उन्होने वोट डाला और बाहर निकले। इस दौरान वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वो अपना आपा खो बैठे हैं। धर्मेंद्र को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ”यार शायर बनो, देश भक्त बनो, अच्छे इंसान बनो, मां बाप से प्यार करो।”
इसके बाद भड़कते हुए उन्होने कहा, ”आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हो।” धर्मेंद्र का वीडियो अब आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैँ। काफी समय के बाद धर्मेंद्र को बाहर किसी काम को लेकर देखा गया है। हालांकि उनके घर से किसी और को नहीं देखा गया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो 88 साल की उम्र में भी काम को लेकर एक्टिव रहते हैं। बीते साल अभिनेता फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। वहीं, 2024 में उनकी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हुई। अब धर्मेंद्र के खाते में दो और फिल्में हैं।
इनमें ‘अपने 2’ और ‘इक्कीस’ शामिल हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही इक्कीस में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे। हालांकि इन फिल्मों में उनका किरदार किस तरह का रहता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लोगों को उनका अंदाज आज भी काफी पसंद आता है।