किरण चौधरी ने भिवानी स्थित अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत की
लोकसभा चुनाव प्रचार में मुझे किसी प्रोग्राम की सूचना नहीं दी जा रही
मैं खुद फोन करती हूं तो फोन नहीं उठाया जाता- किरण चौधरी
इलाके में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और CLP लीडर आ चुके लेक़िन मुझे और श्रुति चौधरी को कोई सूचना नहीं दी गई – किरण चौधरी
किरण ने कहा बार- बार हमारी बेज्जती करने की की जा रही है
हम गुटबाजी नहीं कर रहे लेक़िन इलाके में प्रोग्राम होते हैं ओर सूचना तक नहीं दी जाती तो गुटबाजी कौन कर रहा है ये साफ़ दिखाई दे रहा है- किरण चौधरी
किरण चौधरी ने कहा यह क्षेत्र चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह का माना जाता है हमारे परिवार में यहां पर लोगों की सेवा की है
आज सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों उम्मीदवार जाकर चौधरीं बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह की समाधि पर मत्था टेक रहे हैं जो पहले कभी नहीं गए
किरण चौधरी ने कहा यह लोग बार-बार हमारी बेज्जती करके मार डालना चाहते हैं लेकिन जनता सब देख रही है
किरण चौधरी ने कहा कि हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और अपनी तरफ से प्रचार कर भी रहे हैं लेकिन जिस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जा रहा है बहुत दुख हो रहा है