UP Top News Today 19 May 2024: प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर भाजपा, सपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक पांच सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इलाहाबाद सीट से भाजपा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के लिए मेजा में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के लिए कोहड़ार घाट और फूलपुर से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण पटेल के समर्थन में सिकंदरा के रउजा में सभा करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी संयुक्त रूप से पड़िला और करछना के मुंगारी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सपा के अमरनाथ मौर्य (फूलपुर), कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह (इलाहाबाद) के समर्थन में सभाएं करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
आपके बिजली कनेक्शन पर बिना नोटिस नहीं हो पाएगा ये काम, नया आदेश जारी
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने तीन महीने से लगातार स्वीकृत भार से अधिक विद्युत भार का उपभोग करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन की भार वृद्धि किए जाने से पूर्व नोटिस दिए जाने का आदेश जारी किया है। इस नोटिस के बाद ही बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर भार बढ़ा सकेंगी।
बर्खास्तगी के खिलाफ सीधे अदालत पहुंचे पुलिसवाले को राहत, होगी सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक आदेश के खिलाफ विभागीय अपील करना आवश्यक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की नियमावली 1991 के नियम-20 के प्रावधानों के तहत पीड़ित पुलिसकर्मी हरेक दंडादेश के विरुद्ध पहले वरिष्ठ अधिकारी के यहां विभागीय अपील दाखिल करें।
मेरा नाम अतीक है तो मैं क्या करूं? पीछा नहीं छोड़ रही माफिया की बदनामी
माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसके नाम की बदनामी कुछ लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। अतीक अहमद के नाम से प्रयागराज के करेली का एक शख्स इतना परेशान हो गया कि पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में कहने लगा कि साहब मेरा नाम अतीक अहमद है तो मैं क्या करूं। पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में उसने दुहाई दी तो उसकी रिहाई मंजूर हो गई।
2004 के बाद वाले शिक्षकों को NPS से ग्रेच्युटी, कर्मचारियों को भी लाभ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध कॉलेजों में 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक और कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत ग्रेच्युटी मिलेगी। यह निर्णय शनिवार को नार्थ हाल में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि इसके तहत विवि एवं कॉलेज एक हजार से ज्यादा शिक्षक एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
यूपी की 14 सीटों पर कल मतदान, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
यूपी लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण देश और प्रदेश के राजनीतिक दृश्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चार केन्द्रीय मंत्री सहित भाजपा के 11 मौजूदा सांसदों का राजनीतिक भविष्य तय होना है। इस चरण में तीन सीटों पर सबसे हाई प्रोफाईल चुनाव होगा। रायबरेली सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हैं तो लखनऊ सीट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं।
UP में प्रचंड गर्मी का कहर, रिकॉर्ड टूटा; अगले 2 दिन हीट वेव का अलर्ट
यूपी में प्रचंड गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार को गर्मी ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा। अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। साथ ही मई माह में 2019 के बाद सबसे गर्म दिन साबित हुआ।
LU Admission 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय में इस सत्र से पार्ट टाइम एमटेक के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में इस सत्र से पांच स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक कार्यक्रम के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इससे नौकरीशुदा व्यक्तियों को दाखिला लेने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के तहत पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन आरंभ हो गए हैं। इस सत्र से एलयू में पांच स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई हो सकेगी।
25 साल से घोसी वाले नकार रहे हैं सीटिंग MP व दल को, जानें समीकरण
घोसी लोकसभा चुनाव के रणक्षेत्र में जो भी दृश्य दिख रहा हो लेकिन इस चुनाव क्षेत्र का ट्रेंड अलग ही कहानी बयां कर रहा है। ढाई दशक यानी पिछले पांच चुनाव से यहां की जनता ने कभी भी किसी दल अथवा प्रत्याशी को लगातार दूसरी बार जीतने का मौका नहीं दिया है। यहां का ट्रेंड इस सीट से से चुनाव मैदान में उतरे एनडीए गठबंधन के घटक दल सुभासपा के प्रत्याशी को खुश होने का मौका दे सकता है।
20 लाख रुपये दो नहीं तो मार देंगे गोली, प्रयागराज में मुतवल्ली को धमकी
माफिया अशरफ के ससुरालवाले वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने के बाद फरार हैं। इस केस की पैरवी करने पर अतीक और अशरफ के रिश्तेदारों ने वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली से 20 लाख की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर भेजे में गोलियां उतारने की धमकी दी है। वक्फ बोर्ड के कर्मचारी ने अतीक के चार करीबियों के खिलाफ रंगदारी, लूट समेत अन्य धाराओं में पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राइमरी में 5856 शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ, SC से मिली राहत
यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। शून्य जनपद विवाद की सुनवाई करते हुए 15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने छात्रहित के मद्देनजर ग्रीष्मावकाश के बाद 15 जून से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र को देखते हुए उन चयनितों को पदस्थापित करने का आदेश दिया है जिन्हें नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। हालांकि उनकी नियुक्ति याचिका के अंतिम आदेश के अधीन होगी।