Narendra Modi Biopic: ‘बाहुबली’ में ‘कटप्पा’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर सत्यराज (Baahubali’s Kattapa aka Sathyaraj) एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि सत्यराज पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले हैं। रमेश बाला ने अपने एक्स हैंडल पर इस खबर की पुष्टि भी की है। उन्होंने सत्यराज की फोटो शेयर करते हुए बताया, ‘सत्यराज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म की बाकी की जानकारी जल्द भी सामने आ जाएगी।
सत्यराज की बेटी दिव्या ने पीएम मोदी की बायोपिक पर कही ये बात
पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर अभी मेकर्स की तरफ से जानकारी आना बाकी है, लेकिन सत्यराज की बेटी दिव्या ने इस खबर पर मोहर लगा दी है। दिव्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पापा को पीएम मोदी की बायोपिक में एक्टिंग करने की जानकारी मिली है। हमे उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो जाएगी।”