प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंबाला में संबोधन
नहरियाणा धाकड है हरियाणा की तरह मोदी ने भी दस साल धाकड़ सरकार चलाई है
अंबाला के आसमान में जब राफेल उड़ता है तो आपको गर्व होता होगा
मैं अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं 4 जून में अब सिर्फ 17 दिन बचे हैं
इंडी गठबंधन चार चरण में चारो खाने चित हो गए हैं- पीएम मोदी
देश में जब धाकड़ सरकार होती है तो दुश्मन भी कुछ बार करने से पहले सौ बार सोचता है- पीएम मोदी
जो पाकिस्तान 70 साल से देश को परेशान कर रहा था जिसके हाथ में बम का गोला रहता था आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है- पीएम मोदी
मैं आपको गारंटी देता हूं आपका सपना ही मेरा संकल्प है पल पल आपके नाम- पीएम मोदी
क्या कोई कमजोर सरकार जम्मू कश्मीर में हालात बदल सकती थी- पीएम मोदी
वो जमाना याद करिए जो कमजोर सरकार थी और हरियाणा की मां चिंतित रहती थी कश्मीर में कब बम फट जाए कब पत्थर चल जाए – पीएम मोदी
लेकिन अब सब बंद हो गया है ये धाखड़ सरकार का नतीजा है- पीएम मोदी
कांग्रेस ने सेना के साथ भी धोखा किया है पहला घोटाला भारत की सेना में ही किया था – पीएम मोदी
सेना को कमजोर बनाकर रखते थे ताकि विदेश से हथियार मंगवाए जा सके- पीएम मोदी
सैनिकों को अच्छे जूते कपड़े और हथियार तक नही दिए जाते थे उनके हाथों में लाठी देकर दुश्मन का मुकाबला करने के लिए कहा जाता था- पीएम मोदी
मैंने कहा ये नही चलेगा हमने सेना को आत्मनिर्भर बनाया जो देश पहले हथियार दूसरे देशों से मंगवाता था आज वो दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है- पीएम मोदी
पूर्व सैनिकों के साथ भी कांग्रेस ने धोखा किया- पीएम मोदी
कांग्रेस के जामाने में सर्फ साढ़े 7 लाख करोड़ का अनाज एमएसपी पर खरीदा था – पीएम मोदी
हमने 10 साल में 20 लाख करोड़ का का अनाज एमएसपी पर खरीदा है- पीएम मोदी
उनसे 3 गुना ज्यादा किसानों का अनाज एमएसपी पर खरीदा है- पीएम मोदी
कांग्रेस ने गन्ना किसानों को सिर्फ धोखा दिया है आज frp साढ़े 300 क्विटल है कांग्रेस सिर्फ 210 क्विंटल का भाव देती थी- पीएम मोदी
2014 में गन्ने का बकाया आधे 60 हजार करोड़ बकाया था इसी साल में 1 लाख 14 हजार करोड़ की पेमेंट की है
अंबाला कुरुक्षेत्र करनाल के इलाके में किसानों के खाते में 600 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए- पीएम मोदी
मोदी ने करनाल से उम्मीदवार मनोहर लाल ,कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार नवीन जिंदल और अंबाला से बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील की
पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
*कहा दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं झाड़ू वाला चोर है*
इन लोगों ने समझा क्या रखा है
ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीन लेते हैं
ये सिक्खों और दूसरे धर्मों को नागरिकता का विरोध कर रहे हैं
पूरा देश राममय हो चुका है पूरा देश राम मंदिर से इतना खुश है
लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता राम मंदिर के बारे गलत बयानबाजी करते हैं
बहुत जल्द आप अंबाला से दूसरे शहरों के लिए हवाई जहाज की सेवा प्राप्त कर सकेंगे