Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘400 पार’ नारे को पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सपना करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में पीएम मोदी आप नहीं आएंगे। आपका 400 पार का नारा सिर्फ एक सपना रह जाएगा। मोदी की हार ही इस बार की सच्चाई है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में चुनाव नतीजे घोषित होने पर मोदी सरकार के सत्ता में लौटने पर भरोसा जताया है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। बहुमत का आंकड़ा पार न कर पाने की कोई भी संभावना नहीं है। इसी पर चौधरी ने पलटवार करते हुए हमला किया है।
‘मोदी का 400 पार का नारा सिर्फ सपना’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी का ‘400 पार’ नारा है और दूसरी तरफ हम कह रहे हैं कि पीएम मोदी आप नहीं आएंगे इस बार सत्ता में। इस बार “400 पार” सिर्फ एक सपना है “मोदी की हार” इस बार सच्चाई है।
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's statement, West Bengal Congress chief Adhir Ranjan Chowdhury says, "…On one hand is "400 paar" slogan of PM Modi and on the other hand we are saying that PM Modi, you won't come to power this time…This time, "400 paar" is just a… https://t.co/Yaetr6PkIX pic.twitter.com/lMaAjM18ZI
— ANI (@ANI) May 17, 2024