चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक एवं संसदीय मामले विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में अंबाला, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम मंडलों के आयुक्तों, सभी उपायुक्तों व उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को अपने-अपने जिलों में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।