Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (16 अप्रैल) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार के सीतामढी में देवी सीता का भव्य मंदिर बनाएगी। अमित शाह ने कहा, भाजपा वोट बैंक से नहीं डरती है।
अमित शाह ने कहा, ”हम, भाजपा ‘वोट बैंक’ से नहीं डरते। पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर तो बनवा दिया है, अब जो काम बाकी है वो मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनवाने का है।”
अमित शाह ने कहा, ”जिन लोगों ने खुद को राम मंदिर से दूर रखा, वे ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन अगर कोई मां सीता के जीवन जैसा आदर्श मंदिर बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं, वह बीजेपी है।” अमित शाह ने बिहार के सीतामढी रैली से ये बड़ा ऐलान किया है।
अमित शाह बोले- 500 साल से रामलला टेंट में बैठे थे लेकिन कांग्रेस-RJD ने कुछ नहीं किया
अमित शाह ने कहा, ”500 साल से रामलला टेंट में बैठे थे। कांग्रेस और RJD कई साल तक राम मंदिर के प्रश्न को अटकाते, लटकाते रहे और भटकाते रहे। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। वहां मोदी जी ने जय सियाराम का नारा दिया।”
अमित शाह ने लालू यादव पर कसा तंज
अमित शाह ने कहा, ”मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम किया है। मैं आज लालू जी से पूछना चाहता हूं कि आप बिहार और केंद्र में मिलाकर 25 साल सत्ता में रहे, लेकिन आपको कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देना याद नहीं आया। क्योंकि आप काम तो केवल अपने बेटा-बेटी का हित देखना ही है।
अमित शाह ने कहा, ”आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, हमेशा पिछड़े और अति पिछड़ों का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठ गए हैं।”