Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के साथ ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। ऐसे में इन दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इस चुनावी लहर के बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड को 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए। कुछ दिनों पहले ही सीएम साय ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से वीडियो कॉल पर बात की थी। वहीं अब प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने न्यूज 24 से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आचार सहिता के बावाजूद सीएम हाउस में 2-2 लाख रुपये का चेक 10 बच्चों के बीच वितरण करेंगे।
सीएम साय देंगे बच्चों को 2-2 लाख रुपये
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने न्यूज 24 को बताया कि श्रम विभाग के जरिए से कई योजनाएं लागू हो रही हैं। इन्हीं योजनाओं के तहत आचार संहिता लागू होने के बावाजूद सीएम साय श्रमिकों के बच्चों को सीएम हाउस में 2-2 लाख रुपये का चेक प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत अगर किसी श्रमिक का बच्चा विदेश जा कर पढ़ना चाहता है तो उसे 50 लाख रुपये देने का प्रावधान है।
: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा, बताया इसके पीछे का कारण
आत्मानंद स्कूल मामले पर क्या बोले मंत्री
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री में शामिल करने पर कहा कि भाजपा की सरकार किसी का नाम चेंज नहीं कर रही है। उसमें नाम जोड़ा जा रहा है आत्मानंद नाम को हटाया नहीं जा रहा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसी भी तरह से दुर्भावना नहीं रखते सीधे-साधे सज्जन व्यक्ति है। आदिवासी वर्ग से आते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं। जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री का नारा है।