पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में सजे विजय संकल्प रैली के मंच पर बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत ठेठ मारवाड़ी शैली से की। उन्होंने जैसे ही मारवाड़ी में कहा कि ‘सगला नै मेरी और मोदी जी की ओर सूं राम राम’ तो पूरा पंडाल झूम उठा और सभी ने बड़े ही उत्साह से राम-राम दोहराया। यह रैली ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई। भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है। चूंकि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इसी लहर के नाते वे साफ कह सकते हैं कि जहां हम हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतने जा रहे हैं वहीं भाजपा पूरे देश भर में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी। ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात कहते हुए मनोहर लाल बोले कि वे यहां साल 1990 से आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं। उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में आज शाम तक हम सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज इस रैली का समापन हो रहा है और इसमें मीनू बैनीवाल ने खूब मेहनत करके ये साबित किया है कि वे राजनीति के साथ साथ जनसेवा के रूप में भी सक्रिय हैं। यहां आने वाले इस जनसैलाब को देखकर ये साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंंगे।
*मोदी के दस सालों को सराहा तो विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला*
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन 10 सालों में देश ने नई बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने कहा कि आज अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेते हैं। मनोहर लाल ने यूक्रेन-ब्रिटेन के साथ छिड़े युद्ध के संदर्भ में कहा कि इस युद्ध के कारण हमारे देश के हजारों बच्चे वहां फंस गए थे तो उनकी सलामती के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन दोनों राष्ट्राध्यक्षों को फोन करके न केवल युद्ध रुकवाया बल्कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला। यही नहीं अन्य देशों के लोगों को भी इसका लाभ मिला। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन दस सालों में इस कदर देश को आगे लाकर खड़ा कर दिया कि विपक्षीदल घबरा गए हैं। चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात को, देश में जी-20 की अध्यक्षता की बात हो, मेघालय, असम, त्रिपुरा, नागालैंड को देश की मुख्यधारा से जोडऩे की बात हो, अर्थव्यवस्था के मामले में देश को ऊंचाइयां प्रदान करने की बात हो, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को उन्नतशील बनाया है और आज स्थिति ये हो गई है कि दस सालों के काम विपक्षीदलों के 55 सालों के शासन पर भारी पड़ रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि ये लोग तो इन कामों की बात तो छोडि़ए जब इन्हें राम-राम कहा जाता है तब भी ये लोग चिढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षीदलों का एक समूह देश में लोगों के बीच गलतफहमी लाने का प्रयास कर रहा है कि भाजपा 400 पार सीटें लाकर देश के संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं जबकि मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारा ये लक्ष्य संविधान को खत्म करना नहीं बल्कि देश को और मजबूत सरकार देने के लिए है, मगर विपक्षीदल इस नारे से भी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि चलो हम तो ये कहते हैं कि हमारी सरकार आ रही है और देशवासियों को भी पता है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे मगर विपक्षीदलों के पास प्रधानमंत्री का कौन सा चेहरा है? इस सवाल का जवाब इन लोगों के पास भी नहीं है। मनोहर लाल ने अपने साढ़े 9 सालों के कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए ऐलनाबाद के संदर्भ में कहा कि यहां के लोगों की सुनवाई नहीं होती थी, लोग अपने काम के लिए परेशान रहते थे। यही नहीं नौकरियों के मामले में पर्ची और खर्ची करनी पड़ती थी मगर जब से भाजपा की सरकार आई तो सबसे पहले इसी व्यवस्था को खत्म करते हुए बिन पर्ची-बिन खर्ची योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां दी गई। तबादला नीति लागू कर बिचौलिया प्रथा को समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि यहां हमारा कोई विधायक नहीं था, बावजूद इसके सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए बिना भेदभाव के काम किया गया। ऐलनाबाद में खालों, नहरों, माइनरों का निर्माण करके पानी की समस्या खत्म की गई। गांवों में करोड़ों रुपए खर्च करके गलियों, सडक़ों व लिंक रोड का निर्माण करवाया गया। उन्होंने इन्हीं विकासकारी नीतियों की बदौलत सभी से कहा कि वे आज आपके बीच में वोट मांगने आएं हैं, ऐसे में मेरे कामों के बदले भाजपा के समर्थन में वोट दें।