AAP Campaign: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कैंपेन तेज कर दी है. पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मंगलवार (14 मई) को वाशिंग मशीन का काला जादू कैंपेन शुरू किया. इस मौके पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो बीजेपी में शामिल होता है, उसपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप खत्म हो जाते हैं.
इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का काला चिट्ठा खोलेंगे.
https://twitter.com/i/broadcasts/1dRJZELQrnmGB
वहीं गोपाल राय ने कहा कि चार चरण के चुनाव के बाद जो संकेत मिले हैं, उसके मुताबिक बीजेपी पूरे चुनाव में 200 से 220 सीटों पर सिमट रही है. हमारा मकसद है कि दिल्ली और बाकी चरणों के लिए प्रचार तेज किया जाए और इस सरकार को हटाएं. इस देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं.