आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कलायत विधानसभा के गांव बात्ता, मटौर, तारागढ़ और सेरधा का दौरा किया। इस दौरान गांव बाता से पिछले 20 सालों से नवीन जिंदल की समर्थक रही गीता राणा और पूर्व सरपंच पवन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता को समर्थन दिया। अनुराग ढांडा ने कहा कि इस बार जनता को भाजपा का घमंड तोड़ना है। इस बार पूरे देश की जनता एकजुट हो गई है। संविधान में जनता की वोट को इतनी ताकत है कि वो किसी को भी कुर्सी से उठाकर जमीन पर पटक सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर बीजेपी नेताओं ने घोटाले करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें पांच साल में एक बार वोट डालने का अधिकार दिया है। पांच साल में एक बार ऐसा समय आता है जब नेता आपके पीछे घूमते हैं नहीं तो पूरे पांच साल जनता नेताओं के पीछे घूमती है। किसान को एमएसपी चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए और यदि हमारा कोई बच्चा विदेश में फंस गया तो उसको निकालने के लिए सरकार के नेताओं के पास जाना पड़ता है। इसके अलावा महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा नहीं हो पा रही तो नेताओं के पास जाना पड़ता है। जब सरपंचों को भी अपने अधिकार के लिए चंडीगढ़ नेताओं के दरवाजे तक जाना पड़ा था। पांच साल में केवल एक मौका ऐसा आता है जब ये नेता मतदाता के पास आते हैं। इसलिए अब नेता आपके पास आएंगे और हाथ जोड़कर कहेंगे कि वोट हमें देना। लेकिन अब आपके पास मौका है कि जितनी बार आपको उन नेताओं के पास जाना पड़ा और जैसा व्यवहार आपके साथ किया अब उसका हिसाब एक ही झटके में कर लेना।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संविधान में सबको एक समान वोट का अधिकार है। 5 साल बाद बड़े से बड़े नेताओं को भी आपके पास झोली फैला कर आना पड़ता है। इसलिए जिसने आपके साथ जैसा व्यवहार किया हो आपके ऊपर लाठियां बरसाई हों या परेशान किया हो, अब उसके साथ वैसा की व्यवहार करना चाहिए। आज हमारे गांव और घर पर आ रहे है इनका भी वही अपमान होना चाहिए जो इन्होंने हमारे साथ किया। ये पूरे देश में तानाशाही से काम कर रहे हैं। संविधान ने हमें देश में कहीं भी और किसी भी कोने में आने जाने अधिकार दिया है। लेकिन जब हरियाणा पंजाब के किसान और मजदूर दिल्ली जाना चाहते थे तो इस सरकार ने उनके रास्तों में कीलें ठोक दी। जिन मंत्रियों को हमने चुन कर भेजा किसान दिल्ली में उनके घर पर जाना चाहते थे, लेकिन इन्होंने कहा आप हमारे घर नहीं आ सकते। तो अब चुनाव में इन नेताओं की भी हिम्मत नहीं है कि वो हमारे गांव और घर में घुस सके।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को देख जनता ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। सीएम नायब और पूर्व सीएम खट्टर के कार्यक्रमों का जनता ने बायकॉट कर दिया है। वहीं कैथल की जनता अभय चौटाला और बीजेपी की सेटिंग को कामयाब नहीं होने देगी। आम जनता अभय चौटाला को उनकी औकात दिखाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के सभी स्टेडियमों को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक भी फाइल पर साइन नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने किसानों को बिजली, पानी और टोयलेट की सुविधा दी, क्योंकि अन्नदाता अपनी जायज मांग के लिए लड़ रहा था। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हमारे बच्चों से फौज की नौकरी छीन ली। बेटा रिटायर हो जाता है और बाप नौकरी करता है। हरियाणा में दो लाख सरकारी नौकरी खाली पड़ी हैं और बीजेपी हमारे बच्चों को मरने के लिए इजरायल भेज रही है। लेकिन राजनाथ सिंह का 72 साल और पीएम मोदी का 74 साल की उम्र में रिटायर होने का मन नहीं करता। हमारे बच्चों को 21 साल की उम्र में रिटायर करना चाहते हैं। इसलिए इस बार इस सरकार और इनके नेताओं को रिटायर करना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, जिस कारण अपनी जमीनें बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरी खाली पड़ी हैं, लेकिन बीजेपी किसी को एक नौकरी नहीं देना चाहती। बीजेपी कहती है कि जिसकी शादी नहीं हुई उसको पेंशन देंगे। यदि सरकार युवाओं को नौकर दे देती तो आज इनकी शादी भी हो जाती। बीजेपी के राज में अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रही हमारी बहन बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को चार्जशीट होने के बाद भी मंत्री पद पर बरकरार रखा। जिस सरकार की नजर में बहन बेटियों के मान सम्मान की कोई इज्जत नहीं उस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांव के सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। एक एक शिक्षक 300 बच्चों को पढ़ाता है। इस व्यवस्था को बदला जा सकता है, जैसे दिल्ली के लोगों ने बदला। बीजेपी को लगता है कि यदि बच्चे पढ़ गए तो हमसे सवाल पूछेंगे। पीएम मोदी को भीड़ चाहिए जो उनको सुनते रहें। अरविन्द केजरीवाल ने जनता को स्कूल अस्पताल दिए तो उसको जेल में डाल दिया। पीएम मोदी खुले मैदान में अरविन्द केजरीवाल का मुकाबला करने से डरते हैं। बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई उसके बावजूद अरविंद केजरीवाल आज बाहर हैं। केजरीवाल ने बाहर आते ही बीजेपी से पूछा है कि पीएम मोदी ने खुद कहा था उनके सभी नेता 75 साल में रिटायर हो जाएंगे अब मोदी 74 साल के हो चुके हैं, यदी बीजेपी जीत भी गई तो पीएम मोदी बताएं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। कहीं ऐसा तो नहीं जिसको गुजरात से बाहर किया गया था उस अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की साजिश तो नहीं रच रहे।
पीएम मोदी कहते थे 400 पार चार चरणों की वोटिंग के बाद 40 पार भी नहीं बोल रहे। इस बार इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाने जा रहा है। इस बार वोट की दो ढेरी हैं, देशभक्त इंडिया गठबंधन को और अंधभक्त बीजेपी को वोट करेंगे। जो तीसरा चुनाव मैदान में है वो बीजेपी के इशारे पर वोट काटने आया है। ये ताऊ के लाल नहीं बीजेपी के दलाल है। इस बार झाड़ू के निशान पर इतने बटन दबाना की मशीन भी इनकी मदद करने से मना करदे।