चण्डीगढ़ 13 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन का एक अहम पड़ाव पार किया है। निरंतर ऐसे ही सभी पड़ाव पार करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंचने के लिए भी शुभकामनाएँ दी।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षक व माता-पिता का भी अहम योगदान है। उनकी मेहनत व लग्न से ही आज वे सफलता प्राप्त कर पाए हैं। ऐसे गुरुजनों और माता-पिता भी बधाई के पात्र है।
राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफल न होने वाले विद्यार्थियों का होसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हो और अधिक मेहनत व लग्न से पढ़े उन्हें भी सफलता ज़रूर मिलेगी।