Babar Azam Records: बाबर आजम ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। एमएस धोनी और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए वह सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
Babar Azam Records: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। एमएस धोनी और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए वह सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में वे भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा को तो पहले ही पछाड़ चुके हैं और बाबर ने युगांडा टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा को भी पीछे छोड़ दिया है।
बाबर ने मसाबा और मोर्गन के रिकॉर्ड तोड़े
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने रविवार 45वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीता है। इतने मुकाबले किसी अन्य कप्तान ने नहीं जीते हैं। इस मामले में अब युगांडा टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा 44 जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने इंग्लिश टीम को 42 मैच जिताए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेगे रोहित शर्मा
अफगानिस्तान टीम के कप्तान असगर अफगान इस लिस्ट में 42 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 5वें पायदान पर हैं, जिन्होंने भारत को 41 मैच जिताए हैं। इतनी ही जीत के साथ भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली जीत के साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
T20i में सबसे ज्यादा जीत (बतौर कप्तान)
45 मैचों में जीत – बाबर आजम
44 मैचों में जीत – ब्रायन मसाबा
42 मैचों में जीत – इयोन मोर्गन
42 मैचों में जीत – असगर अफगान
41 मैचों में जीत – एमएस धोनी
41 मैचों में जीत – रोहित शर्मा