Lok Sabha Elections 2024 4th Phase Voting : चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.45 फीसदी मतदान हुआ है।
Maharashtra 4th Phase Voter Turnout : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे, सांसद रक्षा खडसे, शरद पवार खेमे के एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे, AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील समेत कई दिग्गजों की सियासी किस्मत का फैसला होगा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 11 सीटों पर 6.45 फीसदी वोटिंग हुई है। महाराष्ट्र के पुणे, जलगांव, नंदुरबार, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू है, जो शाम 6 बजे समाप्त होगी। इन 11 निर्वाचन क्षेत्रो में 23,284 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें से 83 संवेदनशील है। जबकि मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 20 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
#WATCH | Maharashtra: Security arrangements in place across Pune Parliamentary constituency, for the fourth phase of #LokSabhaElections2024. Visuals from Raviwar Peth.
INDIA alliance has fielded Congress' Ravindra Dhangekar from here. BJP has fielded Murlidhar Mohol here. pic.twitter.com/IHF12djYAw
— ANI (@ANI) May 13, 2024
दानवे ने जालना में डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और जालना लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रावसाहेब दानवे (Raosaheb Patil Danve) ने जालना में एक मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह अपना वोट डाला। दानवे इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। इंडिया गठबंधन ने इस सीट से कांग्रेस नेता कल्याण काले (Kalyan Vaijinathrao Kale) को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Union Minister and BJP's candidate from Jalna Lok Sabha seat, Raosaheb Patil Danve casts his vote at a polling booth in Jalna, Maharashtra
Danve is sitting MP from this seat. INDIA alliance has fielded Congress leader Kalyan Vaijinathrao Kale from this seat.… pic.twitter.com/cRvRTK4B8b
— ANI (@ANI) May 13, 2024
400 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे- मुंडे
वहीँ, बीड संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि हम 400 सीटों का आंकड़ा पार कर लेंगे। जब पीएम मोदी ने ‘400 पार’ का नारा दिया है, तो मुझे लगता है कि हम इसे पार कर लेंगे… देश अपना वोट समझदारी से डालने जा रहा है…” बीड में मुंडे का मुकाबला एनसीपी (शरद पवार) नेता बजरंग सोनवणे से है।
298 उम्मीदवार मैदान में
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में चौथे चरण की 11 लोकसभा सीटों पर कुल 298 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 41 उम्मीदवार बीड सीट से और सबसे कम 11 उम्मीदवार नंदुरबार से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.18 करोड़ पुरुष, 1.09 करोड़ महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।