हरियाणा के पानीपत में मुख्य डाकघर में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को पहले बाहर से बुझाया, फिर भीतर गए। पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।