PM Modi Rally in Bihar: राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बिहार में राजनीति माहौल अपने शिखर पर है. रोड शो के दौरान पीएम मोदी एक चैनल से बातचीत की. बिहार में चुनाव को लेकर आकलन पर उन्होंने कहा कि हमारे साथियों से बात हुई बिहार में पहले हम एक सीट हारे थे.
शायद इस बार हम एक भी नहीं हारेंगे. आगे उन्होंने कहा कि संगठन के काम के लिए यहां बहुत बार आया हूं. अनेक क्षेत्रों में गया हूं. यहां की पुरानी चीजों से जुड़ा हुआ हूं.
पीएम की एक झलक के लिए लोग बेताब
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने के लिए पूरा पटना रविवार की शाम सड़कों पर उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरू हुआ. उसके पहले ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे प्रधानमंत्री का इंतजार करते रहे. रोड शो में केवल लोग ही लोग नजर आए.
पटना की सड़कों से जब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो गुजरा तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारों और ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ जैसे गीतों से गुंजायमान हो गया.
सीएम नीतीश भी रहे मौजूद
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिस खुले वाहन में सवार थे, उसमें उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. वहीं, पटना के लिए यह पहला मौका है, जब किसी प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया. ऐसे में हर कोई प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे से कैप्चर करने के लिए लालायित दिखे. इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी.